प्रकृति पर्व कर्मा पर्व के अवसर पर बुधवार को लीड्स द्वारा 18 चिन्हीत किसानों के बीच 1250 उन्नत किस्म केले पौधे का निशुल्क वितरण जलडेगा के किसानों के बीच किया गया,वितरण बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार द्वारा पौधा देकर शुभारंभ किया गया,उन्होंने लीड्स के पहल की सहारणीय पहल बताया,उन्होंने कहा कि प्रकृति पर्व पर पौधा विचरण प्रकृति से जुड़ने और संरक्षण का संदेश देता है।