जमालपुर ठिकाने में विजयदशमी उत्सव पर प्रदर्शनी लगाकर आमजन को अलवर रियासत से रूबरू कराया । विजयदशमी के पर्व पर राजाओं के समय निकलने वाली सवारी के हाथ से निर्मित चित्र, आमजन को मंत्र मुग्ध कर रहे थे। वहीं अलवर रियासत के संस्थापक राव राजा प्रताप सिंह, बख्तावर सिंह, विनय सिंह, शिवदान सिंह, मंगल सिंह, राज ऋषि जय सिंह, के चित्र लगाए गए। ।