परसमनिया पहाड़ अपनी अलौकि छटकाओ के साथ प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए राज्य में अलग पहचान है।वन परिक्षेत्र उंचेहरा की धनिया बीट से बेरमा पटिहट के मध्य 53 किलो मीटर लंबा जंगल सुरक्षित है।जहां हर रोज जंगली जानवरों की चहल कदमी देखी जा सकती है।लेकिन राजबाबा झरने में लापरवाह युवाओ के चलते यहां अब हो रहे हादसे।इस बीच झरने में डूबे दो युवको का शनिवार की दोपहर मिला शव।