गत शनिवार रात को मोरी थानाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान और एसओजी जिला प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल के नेतृत्व में टीम ने मोरी त्यूणी रोड, वाल्टी तप्पड़ के पास चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मोरी निवासी पोती सिंह को रोक कर तलाशी ली गई। जिसके पास 466 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।