चिड़ावा कस्बे में रविवार देर रात स्टेशन रोड पर सुल्तान बस स्टैंड के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे बिजली के पोल से टकरा गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी। मिली जानकारी के अनुसार घरडाना से झेरली जा रही बोलेरो का ब्रेक लगाने से अचानक टायर फट गया, जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे बिजली के पोल से टकरा गई।