नगर मुख्यालय में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला 7 सितंबर को भी पूरे दिन जारी रहा जो देर रात तक जारी रहेगा। दोपहर करीब 3:30 बजे देखा गया कि भक्तजन उत्साह और श्रद्धा के साथ प्रतिमाओं को नगर के विसर्जन कुंड तक लेकर पहुंचे और विधि-विधान से गणपति बप्पा को विदाई दी। प्रशासन द्वारा विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है।