मोहनिया थाना क्षेत्र के टेकारी कला निवासी रानी देवी मोहनिया शहर स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में बुधवार को पैसा निवासी करने गई थी जहां एटीएम बदलकर फर्जीवाड़ा किया गया,मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने फोन पर जानकारी देते हुए गुरुवार की सुबह 10:00AM पर बताया कि आज प्राथमिकी दर्ज की गई है,बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जान आज की जाएगी।