जानकारी के अनुसार 4 सितंबर को श्यामू पुत्र झबई निवासी रायपुर कुरेरी थाना बेनीगंज ने बेनीगंज पुलिस को तहरीर दी थी कि मेरे पिता झबई ने मेरी भाभी के साथ गाली-गलौज की और मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना बेनीगंज पर नामजद अभियुक्त झबई पर केस पंजीकृत किया गया था।