हनुमना तहसील क्षेत्र के हरदिहाई पटेहरा गांव निवासी बेटी निर्मला प्रजापति के साथ ससुराल वालों ने मारपीट किया मारपीट की जानकारी लगने पर जब मां सबिता प्रजापति निवासी कंधार बेटी को देखने पहुंची तो ससुराल वालों ने मां निर्मला के ऊपर भी हमला कर दिया जिससे उसके सिर में गंभीर चोटे आई हैं मां बेटी किसी तरह से जान बचाकर पुलिस थाना मऊगंज पहुंचे और रिपोर्ट लिखाई।