सतना में नशा तस्कर से कथित बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर सामन आने के बाद एसपी आशुतोष गुप्ता ने सभापुर थाने के आरक्षक पप्पू यादव को तत्काल निलंबित कर दिया है। वायरल ऑडियो में एक मीडिएटर आरक्षक से नशा तस्कर दीपक नाम के युवक के लिए क्षेत्र में नशीली कफ सिरप बेचने की अनुमति की बात करता सुनाई दे रहा है। बातचीत में रिश्वत की राशि तय करने का जिक्र है।