बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम झुमका रैयत निवासी महिला अपने बेटे के साथ बाइक पर चुना हजूरी पैसे निकालने बैंक जा रही थी गुरुवार सुबह बाइक स्लिप होने से से घायल हो गई गंभीर महिला को चिचोली सामुदायिक अस्पताल से शाम 7:00 बजे जिला अस्पताल रेफर किया गया।