कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र स्थित आकाशवाणी कॉलोनी में बड़ा हादसा टल गया। एक गैस एजेंसी का तेज रफ्तार ट्रक जैसे ही मुख्य सड़क पर आया। उसने विद्युत विभाग के खंभे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक के बाद एक तीन पोल सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद इलाके में अचानक करंट फैलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के घरों की बिजली सप्लाई ठप हो गई।