बुधवार को गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट ने ऊना के कुटलैहड़ क्षेत्र घड़वासड़ा में बरसात से बेघर हुए पांच परिवारों को मूलभूत सामग्री दी। अध्यक्ष अश्विनी जेतिक व टीम ने कहा कि महंत मंगलानंद जी की प्रेरणा से जरूरतमंदों तक सेवा पहुंचाई जा रही है। प्रभावित परिवारों ने सहयोग के लिए आभार जताया और इसे जीवन आगे बढ़ाने का हौसला बताया।