जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने नई टिहरी में कहा की प्रतापनगर के सखी मतदेय स्थल को परिवर्तित किया है। कहा की प्रतापनगर के सखी मतदेय स्थल 51 रा.इ.कॉलेज लम्बगांव के स्थान पर 77 रा.उ.माध्यमिक विद्यालय मोटना को सखी मतदेय स्थल बनाया गया है। साथ ही विधानसभा वार चयनित सखी मतदेय स्थलों के लिए उप जिला अधिकारी घनसाली अपूर्वा सिंह को जिला नोडल अधिकारी नामित किया