मौसम की प्रतिकूल दशाओं के दृष्टिगत डीएम आलोक कुमार पांडेय ने आपदा प्रबंधन के आईआरएस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया है। डीएम ने आईआरएस में नामित अधिकारियों को आपदा कंट्रोल रूम में तैनाती के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि आईआरएस में नामित सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहकर अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।