कांग्रेस विधायक मलेंद्र राजन ने शुक्रवार को 5 बजे विधानसभा में कहा कि पवन डैम का पानी छोड़ने से उनकी विधानसभा क्षेत्र की इस्तर पंचायत में काफी नुकसान हुआ है। घरों में पानी घुस गया है और फैसले खराब हो गई है। इसको लेकर विधानसभा में भी मामला उठाया गया था और प्रदेश सरकार से जो प्रभावित हुए हैं उनको मुआवजा देने की मांग की गई है।