ग्राम हरद में पगडंडी को लेकर 7 साल से चला विवाद लोक अदालत में सुलझ गया। न्यायाधीश अमनदीप सिंह छाबड़ा की समझाइश से दोनों परिवार राज़ी हुए। अब जिस रास्ते पर झगड़ा था, वहीं पर साथ मिलकर गणेश उत्सव की झांकी निकाली जाएगी। यह फैसला गांव में सद्भाव और भाईचारे का मिसाल बन गया । दोनों पक्षों ने खुशी जाहिर की है ।