बिहार शरीफ मॉडल अस्प्ताल के पार्किंग से शुक्रवार की शुवह 10 बजे एक साइकिल चोरी हो गई। साइकिल नुरसराय थाना क्षेत्र के बेलदारिया गांव निवासी प्रदुम कुमार की है। प्रदुम कुमार ने बताया की वो अपनी माँ के इलाज के लिए मॉडल अस्प्ताल आया था। पार्किंग में अपना साइकिल में ताला लगाकर दबाई काउंटर के पास गया 15 मिनट बाद बापस लौटा तो साइकिल गायब था। साइकिल चोरी होने की जान