टालडा गांव में जंगली हाथी ने आधा दर्जन किसानों के खेत में लगे धान के फसल को रौंदा टालडा गांव में जंगली हाथी ने आधा दर्जन किसानों के खेत में लगे धान के फसल को देर रात रौंदकर नुकसान पहुंचाया है।जंगली आठ हाथियों झुंड ने किसान सुशांति डहंगा,मेरी डहंगा,अनास्तासिया डहंगा,अल्फ्रेड डहंगा और गेब्रियल डहंगा सहित स्थानीय किसानों के फसलों को रौदकर कर किसान की परेशानी