राजस्थान विधानसभा में एक्स्ट्रा कैमरे लगाए जाने को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। कांग्रेस के विधायकों ने सीसीटीवी कैमरे लगाने पर इसे 'जग्गा जासूस' बताया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए राज्यपाल से भी मुलाकात की। कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने पलटवार किया।