आनी क्षेत्र में वीरवार देर रात से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार सुबह 9:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार छनोट नाला पुनन खड़ में एक स्विफ्ट गाड़ी खड्ड में बह गई है। गनीमत यह रही की गाड़ी में उस समय कोई भी सवार नहीं था। नहीं तो जाने नुकसान भी हो सकता था। एसडीएम आनी लक्ष्मण सिंह कनेट ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है।