सिंगरौली नगर निगम की नई आयुक्त सविता प्रधान ने सोमवार को प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव किया है। विद्युत मामले से प्रवीण गोस्वामी को हटाकर संतोष पांडे को वार्ड 1 से 45 तक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।वृत्त एवं लेखा शाखा में भी फेरबदल किया गया है। रामसेवक वर्मा और छोटलाल पनिका के बीच कार्यों का आदान-प्रदान किया गया है। संतोष पाण्डेय एसडीओ अपने वर्तमान कार्य के साथ