वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष ने सोमवार की शाम 4 बजें के लगभग बताया कि सारण पुलिस द्वारा जिलान्तर्गत विभिन्न थानों द्वारा छापामारी कर कुल 461 लीटर देशी शराब एवं 328 विदेशी शराब की भारी मात्रा बरामद कर 09 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया तथा पकड़ाये थानान्तर्गत बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया है। इस छापामारी के क्रम में कार-01, बाइक-01, स्कू