सिरसा के एसडीएम राजेंद्र कुमार ने शुक्रवार शाम 6 बजे के दौरान गांव चाहरवाला, तरकांवाली, शाहपुरिया और नाथूसरी कलां के साथ लगते हिसार-घग्घर मल्टीपर्पज ड्रेन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने ड्रेन की मौजूदा स्थिति, पानी के बहाव और तटबंधों की मजबूती का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को तटबंधों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए l