अलीराजपुर आका मौला सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की मिलाद मुबारक की खुशी के मौके पर स्थानीय दाऊदी बोहरा समाज के फखरी बाग में टीकेएम द्वारा टीसीएल के 10वें सीजन का आयोजन किया गया। तोलोबा सेक्रेटरी बुरहानुद्दीन कटलरीवाला एवं मोहम्मद लाइटवाला ने रविवार रात आठ बजे बताया कि टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया।