BBMB प्रशासन द्वारा रविवार करीब चार बजे जारी किये गए आंकड़ों अनुसार पौंग डैम का इन्फलो आउटफ्लो से करीब ढाई गुणा कम दर्शाया गया. ज्ञात रहे रविवार शाम चार बजे के आंकड़ों अनुसार पौंग डैम में भिन्न भिन्न नदियों, खड्डो व नालों के माध्यम से 36963 क्यूसिक पानी आ रहा था जबकि मुकेरिया हाइडल नहर व व्यास दरिया में 89690 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था.