गोदावरी धाम हनुमान वाटिका में 7 फीट का अजगर घुसा, दहशत के बीच स्नैक कैचर ने किया रेस्क्यू कोटा। गोदावरी धाम स्थित हनुमान वाटिका परिसर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब वहां अचानक एक भारी-भरकम अजगर घुस आया। करीब 7 फीट लंबे अजगर को देखकर वहां काम कर रहे मजदूर घबरा गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मजदूर और श्रद्धालु दहशत के कारण इधर-उधर भागने