मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव में पुलिस से मुठभेड़ मामले में टीएसपीसी के जोनल कमांडर शशिकांत गंझू समेत 6 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मनातू के थाना प्रभारी निर्मल उरांव के फर्द बयान के आधार पर शशिकांत गंझू, मुखदेव यादव, उमेश सिंह खरवार, कुलदीप, रोहिणी गंझू और एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर की गई है।