कोतवाली शहर क्षेत्र के नरहैया मजरा असेउली गांव निवासी हरदयाल खेती किसानी का काम करता था।दो भाइयों में बड़ा था। शादी के कुछ दिन बाद पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। परिजनों के मुताबिक हरदयाल छत से नीचे आने के लिए जीने से उतर रहे थे। इसी बीच अचानक पैर लड़खड़ा गया और नीचे जा गिरे जिसमे उनकी मौत हो।