तिसरी थाना क्षेत्र के पालमो के समीप बुधवार अहले सुबह लगभग छह बजे ईंट से भरा 10 चक्का ट्रक 10 फिट गड्ढे में जाकर जा कर पलट गया। घटना में ड्राईवर और खलासी बाल बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक बिहार के वारसलीगंज से ईंट लोड कर तिसरी आ रहा था, इसी दौरान भुराय पालमो के पास गाड़ी में ओभर लोड के कारण पालमो घाट में पलट गया।