गजरौला के मोहल्ला मायापुरी में नरेंद्र सिंह का परिवार रहता है। उनके पुत्र दीपक ने फाजलपुर रेलवे फाटक के पास किराना स्टोर की दुकान खोल रखी है। रविवार रात दुकान बंद करके दीपक घर चला गया था। शनिवार सुबह 9:00 बजे दुकान पर पहुंचा तो तीन सेट पीछे से टूटी हुई थी। यह देख कर दीपक के होश उड़ गए दीपक ने अंदर जाकर देखा तो सारा सामान देख रहा हुआ था।