चरखी दादरी पुलिस प्रवक्ता ने आज शनिवार को सायं 6:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ चरखी दादरी पुलिस ने राजस्थान निवासी युवक को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसके पास गाड़ी से 388 ग्राम अफीम बरामद की है । पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम गश्त पङताल के लिए बस अड्डा गांव माण्डी केहर के पास मौजुद थी।