जयंत चौकी क्षेत्र के मुड़वानी डैम के पास जयंत में संचालित आईडीएल कंपनी का वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने से ज्वलंनशील पदार्थ सड़क पर गिर गया। वाहन में फंसे चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया है।वहीं इस संबंध में जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने जानकारी देते हुये बताया कि आई डीएल कंपनी का वाहन अनियंत्रित होकर मुड़वानी डैम पर पलट गया था। वाहन में अमोनियम