गुरूवार की दोपहर करीब 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीएम अरविंद कुमार चौहान ने पूर्व सैनिकों की शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अफसरों को निर्देशित किया। डीएम ने सैनिक बंधुओं से कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही मिलने पर संबंधित अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी।