जनपद बरेली के थाना आंवाला के मधुपुरी गांव के रहने वाले 16 वर्षीय राजू पुत्र स्वर्गीय नवल किशोर बचपन से अपनी बड़ी बहन सोनी के घर शाहजहांपुर के थाना परौर के परौर गांव में रहता था। 28 तारीख से राजू लापता हो गया। भाई राजू का बहन के घर के सामने थाना कादरचौक क्षेत्र के कादरचौक कस्बे के उसहैत रोड पर कोल्हू के पीछे राजू का पेड़ पर शव लटका मिला।