बुधवार के प्रखंड 5:58 बजे सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रेस ब्रीफ में दी गई जानकारी के मुताबिक जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन लखीसराय के करके मैदान में कई खेल प्रतियोगिता हुई. 100 मीटर दौड़ में बड़हिया के प्रियांशु कुमार, 800 मीटर दौड़ में सूरजगढा अनिल कुमार,लांग जंप में सूरजगढ़ा के सावन राज अब्बल रहे.