सिढपुरा ब्लॉक क्षेत्र के गांव कायमपुर में विगत शनिवार को हनुमान मंदिर पर कथा के बाद भंडारे का आयोजन कराया गया था। भंडारे का बचा हुआ खाना खाने से करीब 275 ग्रामीण फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। सीरियस मरीजों को उपचार के लिए सिढपुरा, अमांपुर, गंजडुंडवारा और कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी अन्य मरीजों को गांव में ही उपचार दिया गया।