सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में मंडावा अंडरपास को बुधवार को बरसात के बाद हुए जल भराव के चलते बंद कर दिया गया। मंगलवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार बरसात के बाद अंडरपास में करीब 6 फीट तक पानी भर गया जिसके कारण अंडरपास को बंद कर दिया गया। अंडरपास के बंद होने से मांडव की और जाने वाले वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।