पोटका प्रखंड अंतर्गत शांकरदा पंचायत के दामूडीह गांव के बूढान मैदान मे पोरायनी फुटबॉल क्लब (PFC दामूडीह) द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया।इस अवसर पर पोटका विधानसभा के लोकप्रिय माननीय विधायक संजीब सरदार की अनुपस्थित में उनके निर्देश पर उनके छोटे अनुज भरत सरादर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर मसाज5 का लुफ़्त उठाया।