नरही थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव की दलित बस्ती में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिसमें 5 झोपड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। घटना गरीबन राम के घर से शुरू हुई, जो देखते-देखते पूरी बस्ती में फैल गई। आग इतनी भयावह थी कि गैस सिलेंडर के फटने से मची दहशत के बावजूद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया।