आज शनिवार 23 अगस्त 2025 समय लगभग शाम 5:00 बजे रातु थानाक्षेत्र के राजश्री मैरिज हॉल के समीप हुए सड़क हादसे में चान्हों थानाक्षेत्र के पतरातु निवासी अजय साहू पिता स्व भोला साहू नामक एक व्यक्ति की मौत हो गईं। व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।