उप कारागृह गंगापुर सिटी का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 77 बंदी उपस्थित पाए गए, श्री अखिलेश कल्याण अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर सिटी एवं बोर्ड ऑफ विजिटर्स द्वारा बंदियों से वार्ता कर जाति या धार्मिक आधार पर रसोईघर या भोजन पकाने का प्रबंधन, जाति या धार्मिक आधार पर बंदियों को दिया जाने वाला विशेष उपचार एवं बंदियों के समूह का वर