फसल की रखवाली करने के लिए लगाए गए तार को एक व्यक्ति ने खोल दिया जब विरोध किया तो उसे पीट कर घायल कर दिया पुलिस ने मारपीट में घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए सोमवार की दोपहर 3:00 बजे लगभग भेजा । पुलिस का कहना है तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी। धर्मगदापुर निवासी पीड़ित मीहीलाल मैं बताया दल की फसल को बचाने के लिए तार लगा रखा था जिसके चलते मारपीट हो गई।