मंगलवार को 4:30 बजे पहाड़ों में हो रही बरसात के चलते यमुना में बहकर आ रही लकडीयों को पकड़ने के लिए किनारे पर युवक इकट्ठा हुए। जो की जान जोखिम में डालकर इनको पकड़ रहे थे। पुलिस को जब पता लगा तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर उन्हें वहा से भागने का काम किया। क्योंकि कल दो युवक पानी में बह गए थे।