अभियुक्त अर्जुन सिंह पुत्र स्व0 लखनलाल राजपूत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 650 ग्राम नाजायज़ गांजा बरामद अभियुक्त विपिन राजपूत पुत्र निरपत सिंह राजपूत, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम भड़यापुरा थाना हरपालपुर, जनपद छतरपुर (म0प्र0) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 755 ग्राम नाजायज़ गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर NDPS में करवाई की गई।