मधुबनी जिले में महागठबंधन के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कॉंग्रेस नेत्री व सांसद प्रियंका गांधी ने मंगलवार की शाम वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाई। उन्होंने फूल परास के भूतहा चौक से शुरु हुई वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुई। जिले में करीब 74।किलोमीटर यह यात्रा दिन भर चली। भीषण गर्मी के बाद भी भारी भीड़ इस यात्रा में देखी गयी।