25 अगस्त शाम साढ़े 7 बजे नरहरपुर निवासी अभिषेक लोन्हारे (पोस्ट ऑफिस कर्मचारी) ने कांकेर थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके नाम से खोला गया बैंक खाता साइबर सेल की म्युल एकाउंट सूची में शामिल हो गया है। अभिषेक ने बताया कि उनके सहकर्मी अमन पासवान ने उन्हें जुलाई-अगस्त 2024 में बताया कि वह ट्रेडिंग करता है और कुछ दिनों के लिए नए बैंक खाते की जरूरत है। लाभ का ह