पारसोली थाने के दो साल पहले के मादक पदार्थों की तस्करी मामले में वांछित 10 हजार रुपये के ईनामी बदमाश नारायण कुमावत को बस्सी पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी पारसोली थाने का एचएस होकर मार्च 2023 से फरार था. पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मार्च 2023 में पारसोली पुलिस ने राजपुरा स्थित एक बाड़े पर छापा मारा और 6:30 किलो अफीम बरामद की.