नालागढ़ उपमंडल के तहसील रामशहर के पहाड़ी हल्के में उखू और मनलोग कलां गांवों की सिंचाई स्कीमों में चोरी की सनसनीखेज वारदात ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। चोरों ने पहले मनलोग कलां सिंचाई स्कीम का ताला तोड़कर मोटर, स्टार्टर, और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। इसके बाद उखू सिंचाई स्कीम में भी ताला तोड़कर सामान लूट लिया गया, जिससे दोनों योजनाओं में करीब एक लाख रुपय