27 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा के बिठौली इलाके में कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद रिज़ीवी उर्फ राजा है। पेशे से वह चालक है और पिकअप वैन चलाता है।